विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी होने के बाद उनकी शादी से जुड़ी सेरेमनी की तस्वीरें आने का सिलसिला शुरू हो गया है। शादी के खत्म होने के बाद कपल ने फेरों और शादी की रस्मों की तस्वीरें शेयर की थी। साथ ही ऐलान किया था कि अब वह मिस्टर एंड मिसेज बन गए हैं। अब दोनों की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आ गई हैं। कपल ने अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। दोनों एक दूसरे को जमकर हल्दी लगाई।
लंबी छुटि्टयों पर नहीं जाएंगे विक-कैट
— Glamour Jagat (@glamour_jagat) December 11, 2021
बॉलीवुड की शाही शादी खत्म हो चुकी है, लेकिन इसका क्रेज अभी भी कायम है। अब शादी की रस्मों की फोटो सामने आ रही है। वहीं बताया जा रहा है कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ बड़े गैप वाली छुट्टियां नहीं ले रहें हैं। कटरीना कैफ 15 दिसंबर से 'टाइगर 3' की बची हुई शूट कंप्लीट करेंगी। वहीं विक्की कौशल 20 दिसंबर से मैडॉक की अपकमिंग फिल्म की शूट शुरू करेंगे।
'टाईगर-3' की शूटिंग कंप्लीट करेंगी कैटरीना
सूत्रों ने बताया है कि अपकमिंग फिल्म के लिए विक्की ने 50 दिनों की तारीख अलॉट की है। इस फिल्म की शूटिंग के लिए विक्की इंदौर जाएंगे। कटरीना दिसंबर में मुंबई तो जनवरी में दिल्ली जाकर 'टाइगर 3' की शूटिंग कंप्लीट करेंगी। फिलहार दोनों मुंबई आ चुके हैं यहां वो इंडस्ट्री के लिए रिसेप्शन पार्टी कब थ्रो करेंगे, उस पर अभी सस्पेंस कायम है।
एमपी में शूटिंग करेंगे विक्की
विक्की कौशल मैडॉक प्रोडक्शन हाऊस के अलावा धर्मा की 'गोविंदा नाम मेरा' और आगे मेघना गुलजार की 'सैम बहादुर' में बिजी होने वाले हैं। इन फिल्मों से जुड़े लोगों ने बताया, " 'गोविंदा नाम मेरा' की शूटिंग तो पूरी हो चुकी है। अब वो मैडॉक की फिल्म में व्यस्त रहने वाले हैं। इंदौर समेत मध्य प्रदेश के बाकी शहरों में इसकी शूटिंग 50 दिनों तक होगी।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
https://bit.ly/thesootrapp
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube